Indian Railway : टाटा से दो रेलवे  परीक्षा स्पेशल

रेल खबर.

टाटानगर स्टेशन को दो रेलवे परीक्षा स्पेशल ट्रेन का लाभ मिलेगा.

एक ट्रेंन शालीमार – दुर्ग  के बीच और टाटा – सबंलपुर  के बीच चलेगी.  

दरअसल  रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा (RRB) को लेकर  दक्षिण पूर्व रेलवे  शालीमार दुर्ग परीक्षा स्पेशल ट्रेंन और टाटा-सबंलपुर ट्रेंन परीक्षा स्पेशल ट्रेंन

चलाने का निर्णय लिया हैं.

इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना  जारी करते हुए समय सारिणी जारी कर दी है.

शालीमार – दुर्ग -शालीमार एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 08030 शालीमार – दुर्ग परीक्षा स्पेशल 13 जून को शालीमार से शाम के 3.35 मिनट में रवाना होकर दुसरे दिन सुबह 7.45 मिनट में दुर्ग पहुंचेगी.

वही गाड़ी संख्या 08029 दुर्ग –  शालीमार परीक्षा स्पेशल  17जून को शाम 6.35 में रवाना होगी.और 18 जून को दिन के 11.35  शालीमार  पहुंचेगी.

यह ट्रेंन आने जाने के क्रम में संतरागाछी, खड़गपुर, झारग्राम, घाटशिला, टाटानगर, सीनी, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, राउरकेला, राजगांगपुर, झारसुगुड़ा, ब्रजराजनगर, रायगढ़, चंपा, बिलासपुर,

भाटापारा, रायपुर और भिलाई स्टेशनों पर भी रुकेंगी.

18 कोच वाले  इस ट्रेेन में  16 शयनयान , दो ए सी थ्री कोच होगें.

आज टाटा से प्रस्थान करेगी सबंलपुर के लिए परीक्षा स्पेशल

टाटानगर -सबंलपुर परीक्षा स्पेशल – गाड़ी संख्या 08306 टाटानगर -सबंलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 12 जून को टाटानगर से रात को 8 बजे प्रस्थान कर दुसरे दिन यानि 13 जुन को सुबह 8 बजे सबंलपुर पहुंचेगी.

इस ट्रेन का ठहराव नयागढ़, केंदुझारगढ़, जखापुरा, कटक, ढेंकनाल, तालचेर रोड, अंगुल और रायराखोल में  होगा. 11कोच वाली इस ट्रेंन में एक शयनयान और दस समान्य कोच होंगे.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − 1 =