INDIAN RAILWAY : आज स्टील एक्सप्रेस सहित 4 ट्रेनें रद्द

रेल खबर।
टाटा की महत्वपूर्ण ट्रेंन टाटा -हावड़ा स्टील एक्सप्रेस को 11 जून को रद्द कर दिया गया हैं. वही इसके साथ ही अलग अलग स्टेशन से खुलने वाली तीन अन्य ट्रेंन को भी रद्द कर दिया गया हैं.

इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के द्रारा अधिसुचना जारी कर दी है.

जानकारी मुताबिक 10 जून को हावड़ा के समीप संकराइल स्टेशन के पास एक खास समुदाय के द्रारा प्रदर्शन कर रेल लाइन जाम कर दिया गया था.

इस कारण इस मार्ग पर ट्रेंनो आवाजाही बंद कर दिया गया. इस कारण करीब 15 से 20 मेमू अप और 15 मेमू डाउन स्टेशनों में जहा तहां रोका गया.

यही नही हावड़ा से खड़गपुर की ओर आने जाने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है.

आज किए रेल चक्का जाम के कारण हावड़ा से 5 गाड़ियों को रद्द कर दिया गया हैं.

11जून को रदद् ट्रेंन

गाड़ी संख्या 12814 टाटानगर – हावड़ा स्टील एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 18004 आद्रा -हावड़ा संत शीरोमणी एक्सप्रेस,

गाड़ी संख्या 12828 पुरुलिया – हावड़ा एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 18044 भद्रक -हावड़ा एक्सप्रेस

10 जून रद्द ट्रेंन

गाड़ी संख्या 18043 हावड़ा -भद्रक एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 18003 हावड़ा -आद्रा एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 12813 हावड़ा – टाटा स्टील एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 12827 हावड़ा – पुरुलिया एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 08001 हावड़ा – दीधा एक्सप्रेस

गाडी संख्या 08002 दीधा -हावड़ा एक्सप्रेस

संक्षिप्त यात्रा समाप्त करने वाली ट्रेंन

गाड़ी संख्या 18034 घाटशिला – हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन खड़गपुर तक ही किया गया। यह ट्रेंन खड़गपुर -हावड़ा के बीच रद्द रहेगी। वही इसी रैक को खड़गपुर से जलेश्वर बना करे भेजा गया।

मार्ग बदलकर चलने वाली ट्रेंन

  1. गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा – मुबई(सीएसएमटी) गीताजंली एक्सप्रेस(वर्दमान,आसनसोल,जयचंडीपहाड़,चाण्डिल, सिनी के रास्ते )
  2. गाड़ी संख्या 12870 हावड़ा – मुबई(सीएसएमटी) वीकली एक्सप्रेस (वर्दमान,आसनसोल,जयचंडीपहाड़ ,चाण्डिल, सिनी के रास्ते )।

JAMSHEDPUR : भाजयुमो ने निकाली विकास तीर्थ यात्रा

रिशिड्यूल हुई हावड़ा से बड़बिल जनशताब्दी, इस्पात ,पुणे दुरंतो

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *