रोहित के शतक से मजबूत स्थिति में भारतीय टीम, तीन विकेट पर बनाए 270 रन

अंग्रेजों को दिया 171 रनों की लीड

रोहित शर्मा ने एक छक्के और 14 चौके की मदद से बनाए 127 रन

लंदन : लंदन के द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज़ों का बोलबाला रहा। ओपनर रोहित शर्मा के शतक की बदौलत भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है। उसने इंग्लैंड पर 171 रनों की लीड हासिल कर ली है। स्टंप्स तक भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर 270 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली और रवींद्र जडेजा नाबाद लौटे।

हालांकि, खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल आधा घंटे पहले ही खत्म करना पड़ा। स्टम्प्स के समय विराट कोहली 37 गेंदो में चार चौकों की मदद से 22 और रविंद्र जडेजा 33 गेंदों में दो चौकों की मदद से 9 रनों पर नाबाद लौटे। इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिन्सन ने दो और जेम्स एंडरसन ने एक विकेट लिया।

तीसरे दिन पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाज़ इंग्लिश गेंदबाजों पर हावी रहे। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की। राहुल 101 गेंदो में एक छक्के और छह चौके की बदौलत 46 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जेम्स एंडरसन ने आउट किया।

इसके बाद रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 153 रनों की शानदार साझेदारी की। इस बीच रोहित ने विदेशी सरज़मीन पर अपना पहला शतक ठोका। उन्होंने 204 गेंदों में एक छक्के और 12 चौके की बदौलत अपना शतक पूरा किया। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका आठवां शतक है।

236 रनों के स्कोर पर रोहित ओली रॉबिन्सन की गेंद पर कैच आउट हुए। उन्होंने 256 गेंदो में एक छक्के और 14 चौके की बदौलत 127 रन बनाए। इसी ओवर में रॉबिन्सन ने चेतेश्वर पुजारा को भी चलता किया। पुजारा ने 127 गेंदो में 9 चौकों की मदद से 61 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

दूसरे टी-20 मैच में भारत 5 विकेट से हारा

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *