Mumbai– जियो वर्ल्ड कन्वेशन सेंटर- नीता अंबानी ने भारत का सबसे बड़ा कन्वेशन सेंटर लॉन्च किया
Highlights
- 18.5 एकड़ में फैला है जियो वर्ल्ड सेंटर
- 2 कन्वेंशन सेंटर में एक साथ 10,640 लोग बैठ सकते हैं
- 1 लाख 61 हजार वर्ग फुट से अधिक में बने हैं 3 प्रदर्शनी हॉल
- 5जी रेडी है जियो वर्ल्ड सेंटर
- 5 हजार कार पार्किंग और 18 हजार खानों की व्यवस्था
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने देश के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर को खोले जाने की घोषणा की है.
बताया जा रहा है कि यह कन्वेंशन सेंटर मुंबई के बांद्रा कुर्ला इलाके में 18.5 एकड़ एरिया में फैला होगा. यह वही कन्वेंशन सेंटर है, जहां 2023 में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की बैठक की जानी है. 1,07,640 वर्ग फुट में निर्मित इस दो कन्वेशन सेंटर्स में 10,640 लोगों के बैठने की क्षमता है, इसमें तीन प्रदर्शनी हॉल है, जिसमें 16 हजार 500 अतिथि एक साथ कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकते हैं.
3200 मेहमानों के लिए बॉलरूम और 25 मीटिंग रुम्स व्यवस्था
नीता अंबानी ने कहा है कि जियो वर्ल्ड सेंटर हमारे गौरवशाली राष्ट्र के लिए एक और उपलब्धि है. यह नए भारत की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबत करता है. सबसे बड़े सम्मेलनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रीमियम रिटेलिंग और डाइनिंग सुविधाओं से लैस जियो वर्ल्ड सेंटर को मुंबई के नए लैंडमार्क के रूप में देखा जाएगा.

यह एक ऐसा केंद्र बनेगा जहां हम एक साथ भारत के विकास कहानी का अगला अध्याय लिखा जाएगा.
दरअसल यह जियो वर्ल्ड सेंटर का ही एक हिस्सा है. इसमें धीरूभाई अंबानी स्क्वायर और म्यूजिकल ‘फाउंटेन ऑफ जॉय’ पहले ही खोला जा चुका है. पिछले वर्ष अक्तूबर में जियो वर्ल्ड सेंटर में मुंबई का प्रीमियम रिटेल डेस्टिनेशन जियो वर्ल्ड ड्राइव का भी अनावरण किया गया था.
अपने तरह का भारत का पहला सेंटर
भारत में यह अपनी तरह का पहला सेंटर है जहां सांस्कृतिक केंद्र, म्यूजिकल फाउंटेन, रिटेल शॉप्स, कैफे और रेस्तरां के साथ सर्विस्ड अपार्टमेंट और ऑफिस के अलावा कन्वेंशन सेंटर भी है.
फाउंटेन ऑफ जॉय- पानी के फौवारों, रोशनी और संगीत से गुंजेगा फाउंटेन ऑफ जॉय
जियो वर्ल्ड सेंटर के आकर्षण धीरूभाई अंबानी स्क्वायर को भी आम लोगों और टूरिस्टों के लिए खोल दिया गया है. यहां आम लोगों को फ्री एंट्री मिलेगी, फ्री पास dhirubhaiambanisquare.com से बुक कराए जा सकेंगे. वे पानी के फौवरों, रोशनी और संगीत के अद्भुत तालमेल से बने फाउंटेन ऑफ जॉय की संगीतमयी प्रस्तुती भी देख सकेंगे. इसमें आठ फायर शूटर, 392 वॉटर जेट और 600 से अधिक एलईडी लाइट्स हैं, जो संगीत की धुन पर धिरकती हैं.
रंगों और तरंगों में डूब जाएंगे लोग
कार्यक्रम की शुरूआत शिक्षकों के सम्मान से हुई. फाउंटेन ऑफ जॉय को समर्पित करते हुए नीता अंबानी ने कहा, “बहुत खुशी और गर्व के साथ, हम धीरूभाई अंबानी स्क्वायर और विश्व स्तरीय फाउंटेन ऑफ जॉय को मुंबई के लोगों और शहर को समर्पित करते हैं. यह एक प्रतिष्ठित नया सार्वजनिक स्थान होगा जहां लोग खुशियां साझा करेंगे और आमची मुंबई के रंगों और तरंगों में डूब जाएंगे. उद्घाटन पर शिक्षकों को विशेष सम्मान देते हुए मुझे खुशी हो रही है.
स्वयं एक शिक्षक होने के नाते मैं अपने शिक्षकों को इस चुनौतीपूर्ण समय में अथक परिश्रम करने और ज्ञान की लौ को जलाए रखने के लिए धन्यवाद देती हूं. हमारा ट्रिब्यूट शो इन असली नायकों के लिए है.
Mumbai-रिलायंस जियो से मुकेश अंबानी का इस्तीफा, आकाश अंबानी होगें नये चेयरमैन