Bihar Jharkhand News | Live TV

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में बजा भारत का डंका

डिजिटल डेस्क : अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में बजा भारत का डंका। अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेटरों का डंका बजा है। टीम चैंपियन बन गई और दक्षिण अफ्रीका का चैंपियन बनने का ख्वाब अधूरा रह गया।

लगभग दो सप्ताह के रोमांचक मुकाबलों के बाद टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बेयूमास ओवल स्टेडियम में  खेला गया।  इस मुकाबले में भारतीय टीम ने काफी आसानी से जीत अपने नाम की और खिताब पर कब्जा जमा लिया।

भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2023 में हुई थी और पहले ही संस्करण में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। तब टीम इंडिया की कप्तान शेफाली वर्मा रही थीं। अब दो साल बाद टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में निकी प्रसाद की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी है।

टॉस जीतकर सस्ते में निपटी दक्षिण अफ्रीका टीम

निकी प्रसाद की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी यादगार रहा। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया और खिताब अपने नाम किया। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन वह ज्यादा कुछ खास नहीं कर सकी।

पूरी टीम 20 ओवर में 82 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका की ओर से मिके वैन वूर्स्ट ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। उनके अलावा जेम्मा बोथा ने 16 रन और फे काउलिंग ने 15 रन की पारी खेली। जवाब में टीम इंडिया ने 11.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत की सीनियर और जूनियर महिला टीमों को मिलाकर 2023 के बाद यह दूसरी बार है जब कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने घर आई हो। गोंगाड़ी त्रिशा ने फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 विकेट लेने के अलावा नाबाद 44 रन भी बनाए।

शानदार जीत पर खुशी का इजहार करतीं टीम इंडिया की क्रिकेटर।
शानदार जीत पर खुशी का इजहार करतीं टीम इंडिया की क्रिकेटर।

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाया। महिला भारतीय गेंदबाजों के दबदबे के बारे में इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि दक्षिण अफ्रीका की टीम की चार खिलाड़ी खाता नहीं खोल पाईं। भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 20 ओवर में 82 रन पर समेट दिया।

कुआलालंपुर के बेयुमास ओवल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान रेनेके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि, उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीकी टीम को दूसरे ओवर में सिमोन लॉरेन्स के रूप में पहला झटका लगा था। उन्हें पारुनिका सिसौदिया ने क्लीन बोल्ड किया। सिमोन खाता नहीं खोल सकीं।

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 की चैंपियन बनी टीम इंडिया।
अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 की चैंपियन बनी टीम इंडिया।

इसके बाद चौथे ओवर में शबनम शकील ने जेम्मा बोथा को कमालिनी के हाथों कैच कराया। जेम्मा ने 14 गेंद में तीन चौके की मदद से 16 रन बनाए। पांचवें ओवर में 20 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका लगा। आयुषी शुक्ला ने डायरा रामलकान को बोल्ड किया। वह 3 रन बना सकीं। इसके बाद कायला रेनेके और कराबो मेसो ने चौथे विकेट के लिए 20 रन की साझेदारी निभाई।

इस साझेदारी को गोंगाड़ी त्रिशा ने तोड़ा। उन्होंने रेनेके को पारुनिका के हाथों कैच कराया। रेनेके 21 गेंद में सात रन बना सकीं। इसके बाद आयुषी शुक्ला ने मेसो को बोल्ड किया। वह 26 गेंद में 10 रन बना सकीं। गोंगाड़ी त्रिशा ने इसके बाद मिएक वान वूर्स्ट और सेशनी नायडू को भी आउट किया। मिएक 18 गेंद में 23 रन बना सकीं, जबकि सेशनी खाता नहीं खोल पाईं।

वैष्णवी शर्मा ने फे क्राउलिंग (15) और मोनालिसा लेगोडी (0) को पवेलियन भेजा। पारुनिका ने एश्ले वान विक को पारी की आखिरी गेंद पर आउट किया। एश्ले भी खाता नहीं खोल सकीं। भारत की ओर से गोंगाड़ी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, पारुनिका सिसौदिया, आयुषी शुक्ला और वैष्णवी शर्मा को दो-दो विकेट मिले। शबनम शकील को एक विकेट मिला।

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 की चैंपियन बनी टीम इंडिया।
अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 की चैंपियन बनी टीम इंडिया।

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया आसानी से पूरा किया टारगेट…

टीम इंडिया को फाइनल मैच जीतने के लिए 83 रनों का टारगेट मिला। भारतीय टीम ने इस टारगेट का काफी आसानी से चेज कर दिया। इस दौरान ओपनर गोंगडी त्रिशा और कमलिनी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। गोंगाड़ी त्रिशा और कमालिनी ने टीम इंडिया ने पहले विकेट के लिए 30 गेंद में 36 रन जोड़े।

इस साझेदारी को दक्षिण अफ्रीका की कप्तान रेनेके ने तोड़ा। उन्होंने कमालिनी को सिमोन के हाथों कैच कराया। कमालिनी आठ रन बना सकीं। उसके बाद गोंगाड़ी ने सानिका चलके के साथ मिलकर टीम इंडिया को नौ विकेट से शानदार जीत दिलाई। गोंगाड़ी 33 गेंद में आठ चौके की मदद से 44 रन और सानिका 22 गेंद में चार चौके की मदद से 26 रन बनाकर नाबाद रहीं।

उसके चलते भारतीय टीम ने 1 विकेट गंवाकर ही टारगेट हासिल कर लिया और मुकाबला अपने नाम किया। कुल मिलाकर अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया ने एकतरफा खेल दिखाया। उन्होंने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर शुरुआत की थी।

उसके बाद भारतीय टीम ने मलेशिया को 10 विकेट से हराया और फिर श्रीलंका को 60 रन से धूल चटाई। साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट और स्कॉटलैंड के खिलाफ 150 रनों से जीत अपने नाम की। फिर इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 9 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

Related Articles

Video thumbnail
सियासी दलों की मुफ्त रेवड़ियों पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर शुरू हुई सियासत
04:47
Video thumbnail
झारखंड की दिनभर की प्रमुख खबरें। Jharkhand News। Top News। (13-02-2025)
11:10
Video thumbnail
ग्रामीण अर्थव्यवस्था और झारखंड जैसे राज्यों के लिए बजट को अहम बताते प्रदीप वर्मा ने PM का जताया आभार
04:19
Video thumbnail
जैक बोर्ड ने जारी की सूचना, जानिये अब अगली किस तिथि को होंगी परीक्षा
04:50
Video thumbnail
JPSC चेयरमैन को लेकर सरकार के मौन से हताश निराश अभ्यर्थियों ने ये क्या किया
05:05
Video thumbnail
अदालत के आदेश पर सैकड़ों युवाओं की गयी नौकरी, बीती उम्र, अब जायें तो जायें कहां
20:30
Video thumbnail
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर भारी वाहनों का प्रवेश बंद, कैसे किस रुट पर क्या है प्लान, जानिये
03:48
Video thumbnail
अमित यादव पर बंगाली समुदाय पर आपत्तिजनक बयान देने का आरोप, वि.अध्यक्ष से बांग्ला भाषी ने की मुलाकात
03:24
Video thumbnail
BJP ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, एकलव्य प्रशिक्षण योजन को लेकर तंज कसते हुए कहा...
04:12
Video thumbnail
महाकुंभ के लिए प्रेमी के साथ निकली गुमला की बेटी के साथ ऐसा क्या किया की प्रेमी को जाना पड़ गया जेल!
04:09
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -