इंडिगो एयरलाइन ने बढाई यात्रियों की परेशानी तो भारतीय रेल बना सहारा, यात्रियों के लिये चलेंगी स्पेशल ट्रेन
22 Scope News Desk : लगभग एक सप्ताह से जारी INDIGO PLANE संकट को लेकर भारतीय रेलवे अब एक्शन में आ गई है। यात्रियों को लगातार हो रही परेशानी के बाद भारतीय रेलवे ने कई घोषणा की है।
गौरतलब हो कि देश में इंडिगो एयरलाइन की अब तक कुल 4500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द होने की वजह से यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है। आज भी पटना, रांची और जगहों से INDIGO के फ्लाईट्स रद्द हुये है। इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे यात्रियों की मदद के लिए आगे आया है। रेलवे ने यात्रियों की समस्या को कम करने के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। यह कदम हवाई यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने में मदद करेगा। इंडिगो एयरलाइन परिचालन में जारी संकट के कारण भारतीय रेलवे पर भी दबाब बढ़ने लगा है। इसको देखते हुये रेलवे द्वारा पटना से कई स्पेशल ट्रेन चलान की घोषणा की है।
वहीं बिना सूचना के लगातार कैसल हो रहे फ्लाईट्स से यात्रियों की परेशानी भी बढ गई है। किसी की नौकरी पर संकट आ गय हेैं तो किसी का इंटरव्यू छूट गया। किसी का विदेश जाने का सपना ही अधूरा रह गया है। वहीं टिकट के पैसे वापिस नहीं होने और लगेज फंसने की भी शिकायत मिल रही है।
पटना – आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली)
02309/02310: पटना से आनंद विहार के लिए, दिसंबर की कुछ तारीखों पर उपलब्ध (जैसे 10, 12, 14 दिसंबर को पटना से)।
02395/02396: पटना से आनंद विहार के लिए, दिसंबर की कुछ तारीखों पर उपलब्ध (जैसे 9, 11, 13 दिसंबर को पटना से)।
दरभंगा – आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली)
05563/05564: दरभंगा से आनंद विहार के लिए, दिसंबर की विभिन्न तारीखों पर (जैसे 10, 11, 13, 14 दिसंबर को दरभंगा से)
05565/05566: दरभंगा से आनंद विहार के लिए, दिसंबर की विभिन्न तारीखों पर (जैसे 9, 12 दिसंबर को दरभंगा से)
2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
दुर्गापुरा (जयपुर) से बान्द्रा टर्मिनस के बीच स्पेशल रेलसेवा का संचालन होगा। हिसार से खडकी के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इन ट्रेनों के चलने से उन यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी जिनकी फ्लाइट्स आखिरी समय पर रद्द हो गई हैं और जो अब तत्काल यात्रा के लिए ट्रेन पर निर्भर हैं।
मौजूदा ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे मौजूदा बड़ी ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच जोड़ रहा है। 12309 राजेंद्र नगर–दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के लिए एक अतिरिक्त फर्स्ट AC कोच स्थायी रूप से जोड़ा गया है।
भविष्य की प्लानिंग
रेलवे भविष्य में और स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है। सूत्रों के अनुसार, इन योजनाओं में शामिल हैं। मुंबई से दिल्ली और भिवानी के लिए स्पेशल ट्रेनें। अहमदाबाद से दिल्ली की ओर स्पेशल ट्रेनें।
ये भी पढे: ‘फ्लाइट कैंसिल होने पर यात्रियों को तुरंत मिलेगी वैकल्पिक सुविधा’
Highlights

