Sunday, September 28, 2025

Related Posts

INDvsAFG : यशस्वी और शिवम ने खेली ताबड़तोड़ पारी, भारतीय टीम 2-0 से आगे

इंदौर : भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। कल यानी 14 जनवरी को भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम ने कल टॉस जीता पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172 रन पर ऑलआलट हो गई। वहीं जवाब में भारतीय टीम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15.4 ओवर 173 रन बनाकर मैच छह विकेट से जीत लिया। वहीं तीन मैचों की सीरीज में भारत 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

भारत की तरफ से ओपनर यशस्वी जायसवाल ताबड़तोड़ 68 रन की पारी खेली। जबकि कप्तान रोहित शर्मा फिर एक बार शून्य पर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली ने 29 रन की पारी खेली। अंत में ऑलराउंडर शिवम दुबे ने पिछले मैच की तरह शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 63 रन बनाए जबकि गेंदबाजी में एक विकेट लिए। वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह (32/3), रवि विश्नोई (39/2) और अक्षर पटेल (17/2) ने शानदार गेंदबाजी की। अक्षर पटेल को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला।

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe