धर्मशाला : धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। बता दें कि आज के मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 218 रन पर ऑलआउट हो गई। बता दें कि भारत की तरफ से गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। कुलदीप यादव (72/5) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच में पांच विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन (51/4) को चार विकेट मिला।
आपको बता दें कि भारतीय टीम की पहली पारी शुरू हो गई है। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की। ताजा अपडेट के बाद भारतीय टीम पांच ओवर में बिना विकेट खोये 18 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम पहला मैच हारने के बाद लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर ली है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 3-1 से आगे है।