Government Job News : झारखंड में अभी दो हजार से ज्यादा नियुक्ति, जल्द ही तीस हजार और नौकरी का वादा

नियुक्ति

रांची : Government Job News – चुनावी साल है। नौकरी की बहार है। हलांकि वादा पांच लाख नौकरी का था, लेकिन वादे के मुताबिक अब तक ये अधूरा है। अधूरे वादे के रिकॉर्ड कागजों में हैं, लेकिन रांची पहुंचे इन युवाओं के हाथों में नियुक्ति पत्र है। अलग बात है कि इसी रांची में रिजल्ट और नौकरी की आस लिए सैकड़ों अभ्यर्थी राजभवन के सामने हक के लिए हलकान है, लेकिन सरकार को खुशी है। 2854 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। सीएम बनने के बाद पहली बार चंपई सोरेन ने अभ्यर्थियों को ये नौकरी पत्र बांटा है।

Government Job News – नियुक्ति पत्र का वितरण

हायर सेकेंड्री स्कूलों के 1250 PGT अभ्यर्थी, 1500 Junior Engineer, 34 खान निरीक्षक, 15 पाइपलाइन निरीक्षक के साथ साथ 55 स्ट्रीट लाइट निरीक्षक को नियुक्ति पत्र मिला है। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने इससे पहले झारखंड सरकार के चार साल पूरे होने पर एक साथ 7000 नियुक्ति पत्र बांटे थे और अब एक साथ बारह सौ पचास अभ्यर्थियों को झारखंड सरकार ने नियुक्ति पत्र बांटा है। वहीं जल्द ही तीस हजार और नौकरियां देने का वादा किया है।

झारखंड सरकार से नियुक्ति पत्र पाकर ये अभ्यर्थी बेहद खुश हैं, लेकिन कई अभ्यर्थियों को अभी भी आस है। आस रिजल्ट का, आस नियुक्ति का, आस परीक्षा का और अभ्यर्थियों की इस आस को झारखंड सरकार कब पूरा करती है। ये देखने वाली बात होगी।

Government Job News
Government Job News
Share with family and friends: