INDvsSA : अपने ही घर में क्लीन बोल्ड हुए अफ्रीकी, भारत 8 विकेट से विजयी

न्यूज पटना डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन टी20 मैच की सीरीज खेल चुकी है। अब तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रह है। पहला वनडे 17 दिसंबर यानी रविवार को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे खेला गया। कल के मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। अफ्रीकी टीम 10वें ओवर में ही पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद पूरी टीम 27.3 ओवर में 116 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम यह मैच 16 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीत लिया।

बता दें कि कल के मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। भारत के दोनों तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (37/5) और आवेश खान (27/4) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों ने आपस में दक्षिण अफ्रीका के नौ बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। बाकी एक विकेट स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को मिला। वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो भारतीय ओपनर ऋतुराज गायकवाड और कल का डेब्यू मैच खेलने वाला साईं सुदर्शन (55 रन, 43 गेंद, नौ चौके) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाकर नाबाद लौटे। वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (52 रन, 45 गेंद, छह चौके, एक छक्का) ने भी अर्धशतक जमाया और अपनी टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई। वहीं भारत तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरा मैच कल यानी 19 दिसंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम की अगुवाई विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल कर रहे हैं।

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: