न्यूज खेल डेस्क : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। दो टेस्टों मैचों की सीरीज में अफ्रीका टीम 1-0 से आगे है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं यह मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला है। अगर भारतीय टीम दूसरा टेस्ट जीत जाती है तो सीरीज 1-1 की बराबरी पर हो जाएगी।
