INDvsSA : पहले टेस्ट के पहले दिन बैकफुट पर टीम इंडिया

सेंचुरियन : टी20, वनडे के बाद अब आज से टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क स्टेडियम में कल यानी मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे पहला टेस्ट शुरू हुआ। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। कल बॉक्सिंग डे भी था। टीम इंडिया अभी तक दक्षिण अफ्रीका में कभी भी टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं जीत सकी है। क्या रोहित शर्मा की कप्तानी में यह करनामा कर पाएगी।

बता दें कि कल के मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता। भारत को पहले बल्लेबाजी करने न्योता दिया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम इंडिया की नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। कल का मैच खत्म होने तक भारत आठ विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (नाबाद 70 रन, 105 गेंद, 10 चौके, दो छक्के और मध्यक्रम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज बिना खाता खोले क्रिज पर मौजूद हैं। कल पूरे दिन 59 ओवर का मैच हुआ। राहुल के अलावा विराट कोहली (38), श्रेयस अय्यर (31) और शार्दुल ठाकुर (24) कुछ रन बना पाए। वहीं कप्तान रोहित शर्मा केवल पांच रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा कल के मैच में 44 रन देकर पांच विकेट लिए। भारतीय टीम की ओर से केवल मैच में केएल राहुल ही संघर्ष करते नजर आए।

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

 

Share with family and friends: