रिपोर्ट – सूरजदेव मांझी बाघमारा/न्यूज 22स्कोप
बाघमारा: तेतुलमारी थाना क्षेत्र स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं की छात्रा उषा कुमारी ने बिंदी लगाने पर स्कूल शिक्षिका के द्वारा प्रताड़ित, थप्पड़ मारा गया था। जिससे आहत होकर छात्रा ने सोमवार रात को अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।छात्रा ने सुसाइड नोट में शिक्षिका सिंधु झा को जिम्मेदार ठहराया है। मामले में मंगलवार की सुबह आक्रोशित परिजन, ग्रामीणो ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव के साथ सड़क जाम,धरना स्कूल के सामने दिया था। आक्रोशित परिजन ग्रामीणो के आंदोलन के बाद पुलिस ने शिक्षिका सिंधु झा और प्रिंसिपल राजकिशोर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है।
डीसी के निर्देश पर बीडीओ जांच करने स्कूल पहुंचे
घटना के बाद छात्रा के घर मे मातम छाया हुआ है। कई लोग छात्रा के परिजन को संवेदना देने घर पहुचे।वही स्कूल घटना के दिन से बन्द है।पठन पाठन स्कूल प्रबंधन द्वारा स्थगित कर दिया है।सोमवार से पठन पाठन सुचारू करने की बात स्कूल की वाइस प्रिंसिपल ने कही है। वहीं इस मामले में डीसी ने जांच करने का निर्देश बाघमारा बीडीओ सुनील प्रजापति को दिया है।बुधवार को बीडीओ स्कूल के शिक्षकों से पूछताछ किये।अभिभावकों के साथ बैठक कर स्कूल पढाई शुरू करने पर राय जानी।
छात्रा के परिजन से ली जानकारी
वहीं बीडीओ छात्रा के परिजन से घटना की जानकारी ली। छात्रा की छोटी बहन ने कहा उसकी बहन उषा को बिंदी लगाने के कारण प्रताड़ित किया गया था।प्रिंसिपल द्वारा मां को भी अपशब्द कहा गया था। पिता के मौत के बाद 2 साल से स्कूल फी जमा नही कर पा रहे है। पहले ही स्कूल से निकालने की धमकी दिया गया था। शिक्षिका के प्रताड़ना के कारण बहन ने आत्महत्या कर लिया।प्रिंसिपल और शिक्षिका पर कठोर कार्रवाई की मांग करते है।
स्कूल वाइस प्रिंसिपल का कहना है कि बिंदी लगाने की बात को लेकर उषा कुमारी को थप्पड़ शिक्षिका संधू झा ने नही मारा था।बल्कि शिक्षक से गलत व्यवहार और गलत तरीके से बात करने के लिये मारा गया था।लेकिन परिजन इसे कुछ ओर ही रूप दे दिया।फिलहाल अपने शिक्षिका और प्रिंसिपल को जेल से निकालने को लेकर कानून की मदद लेंगी। मामले की जांच कर रहे बीडीओ ने कहा कि डीसी के निर्देश पर जांच करने पहुचे है। छात्रा परिजन और स्कूल शिक्षकों से पूछताछ की जा रही है।जांच रिपोर्ट डीसी को सोपेंगे।