Breaking : Injured Jawans being Airlifted – जवानों से भरी बस पलटी, एक की मौत, कई घायल

Injured jawans being airlifted
Breaking : Injured Jawans being Airlifted –  चुनाव ड्यूटी में गढ़वा जाने के दौरान बगोदर के निकट बस दुर्घटना में एक जवान की मौत हो गयी जबकि घायल दो जवानों को धनबाद से एयरलिफ्ट करके रांची ले जाया गया है दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
Injured Jawans being Airlifted
Injured Jawans being Airlifted

इससे पूर्व बगोदर के निकट IRB -9 जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें 14 जवान घायल हुए थे उनमें चार जवानों को धनबाद SNMMCH लाया गया था। उन चार जवानों में दो की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया.

Injured Jawans being Airlifted
Injured Jawans being Airlifted

गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा धनबाद सिटी एसपी अजीत कुमार एवं ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी की अगुवाई में दोनों जवानों को झारखंड पुलिस के हेलीकॉप्टर से रांची एयरलिफ्ट किया गया है। अगर रांची में उन्हें समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं हुई तो उन्हें वहीं से दिल्ली एयरलिफ्ट कर दिया जाएगा।

Injured Jawans being Airlifted
Injured Jawans being Airlifted

गिरिडीहः जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदरडीह में मंगलवार को हुए सड़क दुर्घटना में एसएसबी जवनों को लेकर जा रही एसएसटी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। जिसमें एक अर्धसैनिक बल के जवान की मौत हो गई। जबकि कई जवानों के घायल होने की सूचना मिल रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी दीपक कुमार शर्मा, एसडीपीओ धनंजय राम और बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह सहित कइ अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए।

बताया जाता है कि एसएसटी टुरिस्ट बस एसएसबी जवानों को लेकर गिरिडीह से गढ़वा लेकर जा रही थी। बस की तेज रफ्तार होने के कारण बगोदरडीह के पास हाइवे पर बस असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में फिलहाल एक जवान के मौत की सूचना मिल रही है।

Share with family and friends: