Muzaffarpur-कांटी थाना क्षेत्र के कांटी, डीएवी में स्कूल का फीस नहीं देने के कारण बच्चों को कड़ी धूप में खड़ा कर दंडित करने की खबर आई है. इस आशय का एक वीडियो सोशल साइट पर वायरल होने के बाद यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है.
दरअसल कोरोना काल में पूरे देश सहित बिहार में भी काफी समय से विद्यालय बंद रहे है, इधर अभिभावकों की कमाई भी गई है. आर्थिक तंगी के कारण बड़ी संख्या में अभिभावकों ने अपना फीस जमा नहीं किया है. विद्यालय की भी अपनी परेशानियां है. लेकिन इसके लिए अबोध बच्चों को तो दंडित किया जाना मानवता को शर्मशार करने वाला कदम है. मामले की जांच हो रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल सलाम अंसारी ने बताया की उक्त वीडियो कांटी डीएवी का है, मामले की जांच कर की जा रही है. यदि मामला सही पाया जाता है तो स्कूल के विरुद्द विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.