NALANDA: खेल-खेल में नालंदा में एक मासूम की मौत नाला में डूबने से हो गई. बताया गया कि
चंडी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में खेलने के दौरान एक मासूम नाला में डूब गई.
मृतक बच्ची की पहचान मनोज कुमार की पुत्री नंदनी कुमारी के रुप में हुई.
मासूम की मौत – घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मचा कोहराम
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
मृतका के पिता मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार की देर शाम उसकी माँ घर में खाना बना रही थी, और वह पड़ोस के बच्चों के साथ गली में खेल रही थी. इसी बीच वह नाला में गिर गयी. करीब 3 घंटे तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन खोजबीन करने लगे. इसी दौरान घर के पास नाला में गिरी हुई पाई गई. आनन फानन में इलाज के लिए बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया है.
रिपोर्ट: रजनीश किरण