घुस लेते रंगे हाथ पकड़े गए दारोगा, निगरानी की टीम ने धर दबोचा

औरंगाबाद : निगरानी की टीम ने 20 हजार रुपए घुस लेते रंगे हाथ दारोगा को गिरफ्तार किया। औरंगाबाद के उपहारा थाना का मामला है। गौरतलब है कि आज अहले पटना से आए निगरानी विभाग के टीम ने औरंगाबाद के उपहारा थानाध्यक्ष आनंद गुप्ता को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की जानकारी देते पटना से आए निगरानी विभाग के नेतृत्व कर रहे डीएसपी अभय कुमार रंजन ने बताया कि एक अपहरण के केस में तीन लोगों का नाम हटाने को लेकर थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। जिसका सत्यापन कृष्ण मुरारी कश्यप ने किया था। सत्यापन के बाद सुबह निगरानी की टीम उपहारा थाना पहुची। जहां सनोज कुमार ने थानाध्यक्ष को फोने से थाना के बाहर बुलाया और पैसा दे दिया। जिससे लेकर थाना अध्यक्ष थाना परिसर में बने आवास की ओर चल दिए। जहां पूर्व से ही निगरानी विभाज के टीम सादे लिवास में मौजूद थे। जैसे ही उपहारा थाना अध्यक्ष पैसे लेकर अपने सरकारी आवास में घुसे ही थे कि निगरानी विभाग ने धावा बोल दिया।

हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का मने तो निगरानी विभाग के टीम के देखते ही दारोगा आनंद गुप्ता अपने पूरे परिवार के साथ हाईवोल्टेज ड्रामा सुरु कर दिया। पैसे को खिड़की के रास्ते बाहर फेंक दिया और जोर जोर से चिलाना शुरु कर दिए। जिसे थाने में मौजूद जवान वहां पहुच गए और धक्कामुकी शुरु हो गया। लेकिन जैसे ही निगरानी विभाग के डीएसपी अभय कुमार रंजन ने अपना आई कार्ड निकलकर सार्वजनिक किया। वैसे ही सारे पुलिस भाग खड़ा हुए। निगरानी विभाग के टीम ने दारोगा आनन्द गुप्ता को गिरफ्तार कर अपने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। हालांकि निगरानी विभाज के टीम ने इन सारी बातों से इनकार किया है।

दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Share with family and friends: