Sunday, September 28, 2025

Related Posts

Patna के सरकारी कार्यालयों में 31 अक्टूबर तक लगाएं स्मार्ट मीटर, डीएम ने कहा ‘जागरूकता कार्यशाला…’

पटना: पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर ने गुरुवार को विद्युत् आपूर्ति, स्मार्ट प्रीपेड मीटर एवं तकनीकी संस्थानों हेतु डेडिकेटेड फीडर को लेकर बैठक की। बैठक में उप विकास आयुक्त, सभी अनुमंडलाधिकारी, पेसू के महाप्रबंधक, विद्युत् अधीक्षण अभियंता, सभी कार्यपालक एवं अन्य उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने कहा कि स्मार्ट मीटर एक पूर्णतः पारदर्शी तंत्र है। यह उपभोक्ताओं को सशक्त करता है।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कई निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि विद्युत् संवाद करें। इसके लिए उन्होंने उप विकास आयुक्त को रोस्टर बनाने का निर्देश दिया। इसके लिए उन्होंने अनुमंडलाधिकारी को जिम्मेवारी दी कि वे अपने क्षेत्रांतर्गत विद्युत् संवाद का सफलतापूर्वक आयोजन करेंगे। उन्होंने विद्युत् संवाद में उपभोक्ताओं के साथ संवाद कर उनसे स्मार्ट मीटर के लिए फीडबैक लेने के लिए कहा। इसके साथ ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लकेर जागरूकता कार्यशाला आयोजित करने का भी निर्देश दिया।

साथ ही उपभोक्ताओं की वास्तविक समस्याओं का नियमानुसार ऑन स्पॉट करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार सभी सरकारी कार्यालयों में 30 नवंबर तक स्मार्ट मीटर लगाना सुनिश्चित करें। डीएम ने बताया कि जिला में 1244 कार्यालयों में से 783 कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है जिसमें शहरी क्षेत्रों में 750 कार्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों में 33 कार्यालय शामिल है। बाकि बचे 461 कार्यालयों में डीएम ने 31 अक्टूबर तक स्मार्ट मीटर लगाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के घर भी स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Congress प्रदेश अध्यक्ष ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Patna Patna Patna

Patna

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe