Ranchi-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रांची जिला बार बिल्डिंग में एक इंटीग्रेटेड स्वास्थ केंद्र खोने जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी. इस इंटीग्रेटेड स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर, एक नर्स और एक सहायक कर्मचारी उपलब्ध रहेगा.
यहां बता दें कि 15 दिसंबर 2021 को रांची जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार विद्रोही ने एक इंटीग्रेटेड स्वास्थ केंद्र खोलने हेतु मांग पत्र सौंपा था. आज स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस मांग को पूरा कर दिया.