Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से शोक में डूबा इंग्लैंड, किंग चार्ल्स देश को करेंगे संबोधित

लंदन : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ( Queen Elizabeth II) के निधन से पूरा इंग्लैंड शोक में डूब गया है.

महारानी ने करीब 70 साल तक शासन कर एक इतिहास रचा है.

अब उनकी मौत के बाद किंग चार्ल्स III शुक्रवार को देश को संबोधित करेंगे.

अपनी मां की मृत्यु के तुरंत बाद 73 वर्षीय चार्ल्स गुरुवार को स्कॉटिश हाईलैंड रिट्रीट में सम्राट बन गए.

महारानी एलिजाबेथ II ( Queen Elizabeth II ) को देश और विदेश में श्रद्धांजलि दी जा रही है.

इस बीच, चार्ल्स बाल्मोरल से लंदन लौटने वाले हैं.

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की 96 साल की उम्र में निधन

माना जा रहा है कि शुक्रवार को ही, नए किंग प्रधानमंत्री लिज ट्रस के साथ पहली मुलाकात करेंगे.

अपनी मौत से पहले मंगलवार को ही महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ( Queen Elizabeth II )

ने प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस को नियुक्त किया था.

यह महारानी के अंतिम औपचारिक कृत्यों में से एक है.

बता दें कि ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ II का

96 साल की उम्र में कल निधन हो गया था. बालमोराल कैसल में उन्होंने अंतिम सांस ली.

महारानी ने लिज़ ट्रस को 15वां प्रधानमंत्री की थी नियुक्त

दो दिन पहले ही महारानी ने तस्वीरों में मुस्कुराते हुए लिज़ ट्रस को अपने शासनकाल का 15वां प्रधानमंत्री नियुक्त किया था. हालांकि कमजोर होने के चलते उन्हें छड़ी का उपयोग करते हुए देखा गया था. उनके 70 साल के शासनकाल में दो शताब्दियों के सामाजिक, राजनीतिक और तकनीकी उथल – पुथल का सामना करना पड़ा.

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय 56 राष्ट्र के राष्ट्रमंडल की प्रमुख भी थीं

ब्रिटेन के विशाल साम्राज्य के अंतिम अवशेष ढह गए. पूरे समय, वह लगातार लोकप्रिय रही और न केवल यूनाइटेड किंगडम की बल्कि ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड सहित 14 पूर्व ब्रिटिश उपनिवेशों की रानी और राज्य की प्रमुख रहीं.

वह 56 राष्ट्र के राष्ट्रमंडल की प्रमुख भी थीं, जो दुनिया का एक चौथाई हिस्सा है जहां लोग रहते हैं. वो दुनिया भर में एंग्लिकन कम्युनियन की मातृ चर्च, चर्च ऑफ इंग्लैंड की सर्वाेच्च गवर्नर भी थीं.

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...