अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आज से रांची में

रांची. रांची के मोरहाबादी मैदान में बुधवार (29 नवंबर) से अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू होगा. गुजराती समाज हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम डेवलपमेंट संस्थान की रांची इकाई द्वारा मेला लगाया जा रहा है.

संस्थान की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि मेला में भारत के अलावा सात अन्य देशों के 450 शिल्पकार अपने उत्पाद की प्रदर्शनी लगायेंगे. मेले में कुल 175 स्टॉल लगेंगे.

मेले में लोक संस्कृति की भी झलक देखने को मिलेगी. प्रत्येक दिन शाम सात बजे से मेला स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

साथ ही 21 जनवरी को रांची के खेलगांव में होनेवाले कुमार शानू नाइट का प्रमोशनल कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा, आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि बुधवार को शाम पांच बजे मेला का उदघाटन राज्यसभा सांसद महुआ माजी व अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम करेंगे.

प्रेस वार्ता में संस्था के संजीव तिवारी, रिजवान अहमद, परम सहाय, अविनाश कुमार, कृष्णा कुमार साव आदि मौजूद थे.

Share with family and friends: