रांची: अंतरराज्यीय ठग मास्टर रंजन मिश्रा फरार – झारखंड सहित देश के कई राज्यों में ठगी और साइबर अपराधों में वांछित ठग रंजन मिश्रा की तलाश में पुलिस को अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। एसएसपी चंदन सिन्हा ने उसकी गिरफ्तारी के लिए ₹25000 के इनाम की घोषणा की है। पुलिस के अनुसार, रंजन मिश्रा झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में अब तक 19 ठगी के मामलों को अंजाम दे चुका है।
रंजन मिश्रा की पहचान एक शातिर और चरित्र बदलने वाले अपराधी के रूप में हुई है। वह कभी खुद को राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, तो कभी न्यायाधीश बताकर आम नागरिकों को झांसे में लेकर ठगी करता था। रांची के गोंदा थाना में उसके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था। वह जमानत पर छूटने के बाद से फरार है।
एसएसपी ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यदि रंजन मिश्रा की उपस्थिति या ठिकाने की कोई भी जानकारी किसी को मिलती है, तो वे तत्काल निकटवर्ती थाना या पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 पर सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उसे इनाम राशि प्रदान की जाएगी।
अंतरराज्यीय ठग मास्टर रंजन मिश्रा फरार – पुलिस की अपील:
पुलिस को उम्मीद है कि आम नागरिकों के सहयोग से इस फरार ठग को जल्द गिरफ्तार किया जा सकेगा। रंजन मिश्रा की गिरफ्तारी से कई राज्यों में लंबित ठगी मामलों के खुलासे की भी संभावना है।
Highlights