जननी सुरक्षा योजना में हुए घोटाले की जांच पूरी

जननी सुरक्षा योजना में हुए घोटाले की जांच पूरी
  • बिटीटी दिनेश चौधरी के खिलाफ सतगावा थाने में वित्तीय अनियमितता का मामला दर्ज

कोडरमा:  सतगावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जननी सुरक्षा योजना में हुए घोटाले की जांच पूरी होने के बाद बिटीटी दिनेश चौधरी के खिलाफ सतगावा थाने में वित्तीय अनियमितता का मामला दर्ज किया गया है, जबकि इस मामले में संलिप्त लिपिक अजीत कुमार को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं।

इसके अलावे इस मामले में प्रखंड के प्रभारी स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ सत्यनारायण भकत को भी फिलहाल प्रभारी से हटा दिया गया है और उनके जगह पर डॉक्टर आशीष कुमार को सतगावा के स्वास्थ्य केंद्र का प्रभार सौपा गया है।

21 जुलाई को इसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जननी सुरक्षा योजना में घोटाले का मामला प्रकाश में आया था, जिसमें यह बात सामने आई थी कि बिटीटी दिनेश चौधरी और लिपिक अजीत कुमार ने संस्थागत प्रसव के बाद महिलाओं को इस योजना की तहत दी जाने वाली 1400 की राशि अपनी पत्नी, बेटे, बेटी और दूसरे परिजनों के खाते में ट्रांसफर की थी और तकरीबन 14 लाख रुपए का गबन किया था।

घोटाले की जांच पूरी होने और आरोप तय होने के बाद बीटीटी दिनेश चौधरी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसे कार्य मुक्त भी कर दिया गया है।

सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने बताया कि बीटीटी दिनेश चौधरी इस पूरे घोटाले का मास्टरमाइंड था और उसने ही लिपिक अजीत कुमार के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया था। बहरहाल प्राथमिक की दर्ज करने के साथ घोटाले की राशि रिकवरी करने के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं।

 

अमित की रिपोर्ट

Share with family and friends: