आज से रिम्स में शुरू होगी ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस की जांच, सदर अस्पताल में 30 बेड रिजर्व

आज से रिम्स में शुरू होगी ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस की जांच, सदर अस्पताल में 30 बेड रिजर्व

रांची: ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) की जांच के लिए किट शुक्रवार को रिम्स के माइक्राबायोलॉजी विभाग पहुंच गई। अब, रिम्स में सैंपल लेने के बाद इसकी जांच की जा सकेगी।

माइक्राबायोलॉजी विभाग के हेड, डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि सैंपल की जांच आरटी-पीसीआर मशीन से की जाएगी और शुरुआत में 50 किट मंगाए गए हैं।

आवश्यकता के अनुसार अधिक किट मंगाए जाएंगे। डॉ. मनोज ने बताया कि फिलहाल केवल मिलते-जुलते लक्षण वाले मरीजों की जांच की जाएगी।

पॉजिटिव सैंपल पाए जाने पर, उन्हें पुणे भेजा जाएगा, जहां वेरिएंट की जांच की जाएगी।

जांच के लिए नाक और गर्दन से स्वाब लिया जाएगा और मरीजों को किसी भी प्रकार के डर की आवश्यकता नहीं है।

शनिवार से जांच प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सदर अस्पताल में एचएमपीवी वायरस के मरीजों के इलाज के लिए 30 बेड रिजर्व किए गए हैं।

सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि यदि संक्रमित मरीज मिलते हैं, तो उनका इलाज यहां किया जाएगा।

सभी बेड ऑक्सीजन युक्त हैं और सांस की तकलीफ या गंभीर मरीजों के लिए बेहतर उपचार की व्यवस्था की गई है।

सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से कार्यरत है और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जंबो सिलेंडर तथा छोटे-बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध हैं।

अस्पताल में अब विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी पर्याप्त संख्या मौजूद है, जो गंभीर मरीजों का इलाज करेंगे।

Share with family and friends: