Ranchi : राज्य में हुए जैक मैट्रिक-इंटर की परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। पेपर लीक मामले की जांच अब एक एसआईटी की टीम करेगी। इसको लेकर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के द्वारा सहमति दे दिया गया है। मामले की जांच के लिए एसआईटी के गठन का प्रस्ताव गृह विभाग के पास भेज दिया गया है। हालांकि मामले में अंतिम फैसला सीएम हेमंत सोरेन लेंगे।
ये भी पढ़ें-Jharkhand Budget Session : झारखंड विधानसभा का छठा बजट सत्र आज से शुरु, जैक मैट्रिक पेपर लीक का…
JAC Paper Leak मामले में अब तक दर्जनभर से ज्यादा लोग हिरासत में
जैक परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस ने कोडरमा के मुफ्फस्सिल थाना क्षेत्र से तीन संदिग्ध छात्रों को भी हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक ये तीनों छात्र गिरिडीह के बताए जा रहे हैं और तीनों सिहोडीह के एक कोचिंग संस्थान के छात्र बताए जा रहे हैं। फिलहाल हिरासत में लेकर पुलिस तीनों से मामले में पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें- Palamu : महाकुंभ जाने वाले यात्री ध्यान दें, पलामू से होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द…
बताते चलें कि पेपर लीक मामले में अब तक दर्जनभर से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर ही है। हिरासत में लिए गए सभी लोग गिरिडीह, गढ़वा, पूर्वी सिंहभूम और कोडरमा के बताए जा रहे हैं। हालांकि पेपर लीक कहां से और कैसे हुआ इसका खुलासा नहीं हो पाया है। एसआईटी की जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
Highlights