जमुई : झाझा नगर परिषद् में हुए भ्रष्टाचार व कबीर अंत्येष्टि योजना में फर्जी निकासी माममे में जमुई डीएम ने जांच का आदेश दे दिया है। कभी भी जांच टीम झाझा नगर परिषद कार्यालय आ सकती है। बताते चलें कि झाझा नगर परिषद् में कबीर अंत्येष्टि योजना में लाखों रुपए फर्जी तरीके से निकासी की गई थी। प्रमुख रूप से टैक्स दारोगा ओम प्रकाश साव का नाम आ रहा है। कार्यापालक की भूमिका से इंन्कार नहीं किया जा सकता है। कई महीनों से जांच का आदेश आया हुआ था। परंतु किसी कारण बचते रहे हैं। न्यूज 22स्कोप खबर का असर हुआ कि जमुई डीएम साहब ने कहा कि पहली बार आपके माध्यम से जानकारी मिली है। जल्द ही जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
DM ने ADM को जांच टीम का प्रभार सौपा है
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे से नगर परिषद् के कार्यपालक जनार्दन वर्मा, टैक्स दारोगा ओम प्रकाश साह और चैयरमेन संजय यादव सहित कई कर्मचारी परेशान हैं। शुक्रवार को एवं आज भी शुबह आठ बजे ही नगर परिषद के कार्यालय खुल चुका है। देर शाम तक कार्यालय खुला रहा। जमुई डीएम ने एडीएम को जांच टीम का प्रभार सौपा है। अब देखने वाली बात होगी की कब जांच टीम आती है क्या जांच होती है। क्या कार्रवाई होती है ये तो देखने वाली बात होगी।
यह भी पढ़े : पुल निर्माण कंपनी पर लगा अवैध बालू खनन का आरोप…
ब्रह्मदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट
Highlights