पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण की पुलिस ने IOCL पाइप लाइन में छेद कर पेट्रोलियम चोरी करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों में से एक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है जबकि दो उत्तर प्रदेश का। पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोटवा थाना की पुलिस ने छापेमारी कर तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी चोर कोटवा थाना क्षेत्र से गुजरने वाली IOCL तेल पाइप लाइन मे छेद कर तेल निकालते थे और टैंकर से दूसरी जगहों पर जा कर बेचते थे।
DIG पहुंचे मुफ़स्सिल थाना, निरीक्षण के साथ ही किया ये काम
गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने पाइप लाइन मे छेद करने वाला ड्रिल मशीन समेत कई अन्य उपकरण बरामद किया है। उनके पास से एक किलो मादक पदार्थ भी पुलिस ने बरामद किया है। एसपी ने बताया कि IOCL तेल पाइप लाइन से तेल की चोरी करने वाला यह एक बड़ा गिरोह है। गिरफ्तार चोरों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि ये और इनके गिरोह के अन्य सदस्य बिहार और झारखंड में कुल 9 जगहों पर इस तरह के काम करते हैं। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार चोरों को जेल भेज दिया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- CM ने की कैमूर में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट