IPL 2024 : आईपीएल में कल दिल्ली कैपिटल्स का आरसीबी से मुकाबला होगा। इस मैच में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल होंगे। इससे पहले आज ही दिल्ली को बड़ा झटका लगा, जब दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही उन पर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। बताया जा रहा है कि उन पर प्रतिबंध और जुर्माना राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के स्लो ओवर-रेट अपराध के लिए लगाया गया है।
IPL 2024 : दिल्ली को बड़ा झटका
बता दें कि, इस साल आईपीएल की अंक तालिका में अभी तक दिल्ली 12 प्वाइंट्स के साथ पांचवें स्थान है। इस टीम ने अभी तक 12 मैच खेले हैं, जिनमें छह में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं बात करें ऋषभ पंत कि तो वे इस सीजन में अच्छे फॉर्म में दिखे हैं। ऐसे में दिल्ली को ऐसे समय में बड़ा झटका लगा है, जब टीम प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जूझ रही है।
वहीं इस अंक तालिका में 16 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर कोलकाता है। इसने अभी तक 11 मैच खेले हैं, जिनमें आठ में जीत मिली है। वहीं दूसरे स्थान पर 16 प्वाइंट्स के साथ राजस्थान है। इस टीम ने भी अभी तक 11 मैच खेले हैं, जिनमें आठ में जीत दर्ज की है। इस अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर पंजाब है। इसने अभी तक 12 मैचों में मात्र में चार में ही जीत दर्ज कर पायी है।