IPL-2024 : 5 मैच जीतकर टॉप पर मौजूद राजस्थान, प्लेऑफ के करीब

IPL-2024 : 5 मैच जीतकर टॉप पर मौजूद राजस्थान, प्लेऑफ के करीब

चडीगढ़ : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2024 का आगाज हो चुका है। साथ ही अब आईपीएल धीरे-धीरे के साथ तेजी से रफ्तार पकड़ लिया है। कल यानी शनिवार को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल-17 सीजन का 27वां मैच खेला गया। कल के मैच में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो कि सही साबित हुआ और वह पंजाब टीम को उनके ही घर में उन्हें हराकर प्लेऑफ के नजदीक पहुंच गए हैं।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर आठ विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। कल टीम की कमान सैम कुरेन ने संभाली लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए। पंजाब का कोई भी बल्लेबाज कुछ ज्यादा नहीं कर पाया। केवल जीतेश शर्मा (29 रन, 24 गेंद, एक चौके, दो छक्का), लियाम लिविंगस्टोन (21 रन, 14 गेंद, दो चौके, एक छक्का) और आशुतोष शर्मा (31 रन, 16 गेंद, एक चौके, तीन छक्का) की बदौलत पंजाब किंग्स 150 से करीब पहुंच पायी। राजस्थान की तरफ से आवेश खान (34/2) और केशव महाराज (23/2) ने विकेट चटकाए।

वहीं राजस्थान की टीम छोटे से लक्ष्य को आसानी से नहीं जीत पाए और 19.5 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाकर यह मैच तीन विकेट से जीतकर अंक तालिका में टॉप पर बने हुए हैं। वहीं पंजाब की टीम चार मैच हारकर आठवें स्थान पर है। बता दें कि ओपनर यशस्वी जायसवाल (39 रन, 28 गेंद, चार चौके), तनुश कोटियन (24 रन, 31 गेंद, तीन चौके), कप्तान संजू सैमसन (18 रन, 14 गेंद, एक चौका, एक छक्का), रियान पराग (23 रन, 18 गेंद, एक चौका, एक छक्का) और विस्फोटक बल्लेबाज शिम्रोन हेटमायर (27 रन, 10 गेंद, एक चौका, तीन छक्का) ने कुछ उपयोगी पारी खेलकर टीम को जीत दिलायी। हेटमायर की तेजतरार पारी की बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।

यह भी पढ़े : IPL-2024 : जेक और पंत ने टीम को संभाला, दिल्ली की दूसरी जीत

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: