Iran-Israel Conflict Update : भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

Iran-Israel Conflict Update ईरानी हमले के बाद इजरायल का नजारा।

डिजीटल डेस्क : Iran-Israel Conflict Updateभारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी। Iran-Israel Conflict के ताजा हालात को देखते हुए भारत ने Iran और Israel में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने Iran में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि Iran में रहने वाले भारतीय सतर्क रहें। भारत ने अपने लोगों को ईरान की यात्रा न करने की सलाह भी दी है। साथ ही Iran की राजधानी तेहरान स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को कहा है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हम क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति में हाल की घटनाओं पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। भारतीय नागरिकों को Iran की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी जाती है। वर्तमान में Iran में रहने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें’।

Iran-Israel Conflict Update : खौफजदा Iran ने बंद किया अपना एयर स्पेस, Israeli हमले की आशंका

Israel किसी भी वक्त Iran पर जवाबी हमला कर सकता है। Israeli हमले की आशंका के चलते पूरे Iran में खौफ का माहौल है। Iran की सरकार ने अपना एयर स्पेस भी बंद कर दिया है। बुधवार तक सभी उड़ानों को भी रद करने का निर्णय लिया गया है।

Iran की समाचार एजेंसी के मुताबिक Iran ने सभी उड़ानों को स्थानीय समयानुसार गुरुवार सुबह 5 बजे तक रद्द करने की घोषणा की है।

Iran-Israel Conflict Update :

बीते मंगलवार की रात Iran ने Israel पर 181 बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया था। उस दौरान Israel ने अपने हवाई क्षेत्र को एक घंटे और बेन गुरियन हवाई अड्डे को कुछ समय के लिए बंद किया था।

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा कारणों से जॉर्डन और इराक ने भी अपने हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है। सभी उड़ानों को अगले आदेश तक निलंबित किया गया है।

ईरानी हमले के बाद इजरायल का नजारा।
Iran-Israel Conflict Update ईरानी हमले के बाद इजरायल का नजारा।

Iran-Israel Conflict Update : कोपेनहेगन में Israeli दूतावास के पास दो धमाके, जांच में जुटी पुलिस

डेनमार्क की पुलिस ने बुधवार को कहा कि वे उस स्थान पर प्रारंभिक जांच कर रहे हैं, जहां कोपेनहेगन में Israeli दूतावास के पास दो विस्फोट हुए थे। पुलिस ने कहा कि डेनमार्क के इन दो क्षेत्र में हुए विस्फोटों में कोई घायल नहीं हुआ है।

कोपेनहेगन पुलिस ने एक्स पर लिखा कि, दो विस्फोटों के आधार पर हम स्ट्रैंडगेरवेज/लुंडेवांग्सवेज क्षेत्र में जांच कर रहे हैं। कोई भी घायल नहीं हुआ है।

क्षेत्र में स्थित Israeli दूतावास से जुड़े धमाकों के संबंध में जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा, हमें वर्तमान में बहुत सारे कॉल आ रहे हैं, जिनका हम जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

Share with family and friends: