IRCTC स्कैम मामला : लालू को झटका, ट्रायल पर रोक से दिल्ली HC का इनकार

दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने आज यानी पांच जनवरी को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की उस याचिका पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्होंने आईआरसीटीसी घोटाला मामले में आरोप तय किए जाने के आदेश को चुनौती दी है। जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा की बेंच ने सीबीआई से इस मामले में जवाब मांगा है।

दिल्ली HC ने फिलहाल ट्रायल (मुकदमे) पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है

हालांकि, दिल्ली हाईकोर्ट ने फिलहाल ट्रायल (मुकदमे) पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। लालू यादव ने निचली अदालत के उस आदेश को रद्द करने की मांग की है, जिसमें उनके, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव सहित 14 आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के तहत आरोप तय किए गए थे। कोर्ट ने अब इस मामले की अगली सुनवाई 14 जनवरी 2026 के लिए लिस्ट की है।

कोर्ट में लालू यादव की दलीलें

लालू यादव की ओर से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने दलील दी है कि निचली अदालत ने यांत्रिक रूप से आरोप तय किए हैं और उनके खिलाफ कोई सीधा सबूत नहीं है। उन्होंने यह भी तर्क दिया कि होटलों से जुड़े प्रशासनिक फैसले आईआरसीटीसी बोर्ड द्वारा लिए गए थे, न कि रेल मंत्री के कार्यालय द्वारा फैसला लिया गया था। हालांकि, दिल्ली हाईकोर्ट ने फिलहाल ट्रायल स्टे देने से इनकार कर दिया और कहा कि वह इस पर सीबीआई का जवाब सुनने के बाद ही कोई फैसला लेगी।

IRCTC स्कैम क्या है? 

लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री थे। जब केंद्र में यूपीए-1 सरकार थी। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के अलग-अलग जोन में ग्रुप ‘डी’ पोस्ट पर लोगों को नौकरी देने के बदले अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर ज़मीन-जायदाद ट्रांसफर करवाकर आर्थिक फायदा उठाया।

यह भी पढ़े : Land For Job Case : IRCTC घोटाले में लालू-तेजस्वी को बड़ा झटका ! कोर्ट ने माना है कि लालू की जानकारी में रची गई घोटाले की साजिश 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img