Irfan Ansari के बेबाक बोल, बाबूलाल मरांडी की साख अब झारखंड में नहीं बची है और ना ही…

Irfan Ansari

Dhanbad : ग्रामीण कार्य विकास विभाग मंत्रालय का प्रभार संभालने के बाद पहली दफा मंत्री इरफान अंसारी जामताड़ा जाने के क्रम में धनबाद पहुंचे जहां अपने एक रिश्तेदार के यहां उन्होंने विश्राम किया और बाद में युवा कांग्रेस एवं पटेल समाज के नेताओं से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब हुए।

ये भी पढ़ें- हेमंत सरकार पर बरसे Babulaal-बांग्लादेशी घुसपैठियों ने संथाल की डेमोग्राफी ही बदल दी… 

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत कम समय है और अधिक कार्य करना है विभाग में टेंडर की प्रक्रिया को सरल बनाकर जल्द से जल्द विकास के कार्यों को गति दिया जाएगा ताकि विधानसभा चुनाव से पहले विकास की एक लंबी लकीर खींची जा सके।

Irfan Ansari- विकास का कोई भी कार्य अधूरा ना रहे

उन्होंने भाजपा से जुड़े विधायकों से भी अपील की कि वह अपने मद की योजनाओं का अनुशंसा करें ग्रामीण कार्य विभाग से जुड़ी उनकी सभी अनुशंसा को त्वरित निष्पादित करके और उसके कार्य को आवंटित कर दिया जाएगा ताकि विकास का कोई भी कार्य अधूरा ना रहे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर राज्य को बर्बाद करने का भी आरोप लगाया है।

Irfan Ansari- भाजपा के उम्मीद पर खड़ा नहीं उतरे बाबूलाल

धनबाद में मीडिया से बातचीत करने के दौरान इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने भाजपा पर भी हमलावर रहें। उन्होंने बाबूलाल मरांडी को निशाने पर लिया और कहा कि जिस उम्मीद के साथ भाजपा ने बाबूलाल मरांडी को पार्टी में शामिल किया था वह भाजपा के उम्मीद पर खड़ा नहीं उतर सके और अब भाजपा को किसी नए और युवा चेहरे की तलाश करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- Road Accident : कार ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, 7 बुरी तरह घायल… 

Irfan Ansari – हेमंत बाबा के अलावे झारखंड के लोगों को कोई चेहरा नहीं भाता

आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी का लोकसभा चुनाव में पांच महत्वपूर्ण सीट गंवा देना कहीं ना कहीं यह दर्शाता है कि बाबूलाल मरांडी की साख अब झारखंड में नहीं बची है और आने वाले वक्त में राहुल बाबा और हेमंत बाबा के आलावा कोई दूसरा चेहरा झारखंडियों को नहीं भाएगा।

ये भी पढ़ें- Ranchi में फिर से ED की कार्रवाई, इसके यहां मारा छापा… 

आने वाले दिनों में बीजेपी का सूपड़ा साफ होने वाला है। विधानसभा चुनाव के दौरान इसका सबूत मिल जाएगा। इसके साथ ही साहिबगंज से धनबाद के बीच की दूरी और वहां के सड़कों की स्थिति बेहतर हो इसके लिए उन्होंने रोडमैप तैयार करने की भी बात कही है।

 

Share with family and friends: