Friday, September 5, 2025

Related Posts

Masaurhi में लोहा व्यापारी की गोली मारकर हत्या

मसौढ़ी : बिहार में इन दिनों आपराधिक वारदात रुकने का बिल्कुल नाम नहीं ले रही है। पटना जिले के मसौढ़ी अनुमंडल के लहसुना थाना के उस्मानचक गांव के पास कल यानी 19 जुलाई की रात हथियारबंद अपराधियों ने एक लोहा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम अभय सिंह (38 वर्ष) पिता स्वर्गीय बाबूलाल सिंह हैं, जो उस्मानचक के रहने वाले हैं। सूचना के बाद मसौढ़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी गई। बता दें कि आज बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर इंडिया गठबंधन के घटक दल पटना सहित पूरे राज्य में प्रतिरोध मार्च करने वाले हैं।

घर लौटने के दौरान हुई घटना

जानकारी के मुताबिक, में लोहा व्यापारी अभय सिंह रोजाना की तरह दुकान बंद कर बुलेट से अपने घर उस्मानचक जा रहे थे, उसी वक्त घात लगाए अपराधियों ने उस्मानचक गांव से 500 मीटर पहले ही यात्री शेड के पास उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से जख्मी युवक को अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक इलाज करा कर पटना रेफर कर दिया गया। उसके बाद परिजनों ने उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन कुछ ही देर बाद घायल व्यापारी अभय सिंह ने दम तोड़ दिया। मृतक का पैतृक घर गौरीचक के सहोगी गांव है। फिलहाल उस्मानचक में मसौढ़ी स्टेशन के पास लोहा का व्यापार करते थे। घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। घटनास्थल से दो खोखे भी बरामद किए गए हैं।

मामले की जांच में जुटी मसौढ़ी पुलिस

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नभ वैभव ने कहा कि स्थानीय लोगों की सूचना के मुताबिक छह-सात राउंड गोली चली है। वहीं पूरी घटना की जांच पड़ताल की जा रही है, कुछ स्थानीय लोगों ने पुरानी रंजिश तो कुछ लोगों ने पैसा लूटने की भी बात बताई है। हर बिंदु पर जांच चल रही है। बता दें कि बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है और सरकार को घेरने को लेकर 20 जुलाई शनिवार को बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन करने जा रही है।

यह भी पढ़े : Bihar में बिगड़ते कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष आज निकाले प्रतिरोध मार्च

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe