क्या सुरक्षा मानकों को पूरा कर रहा है आपके नौनिहालों को ढोने वाला स्कूल बस, 24 स्कूलों को भेजा गया नोटिस  

जिला परिवहन पदाधिकारी ने 24 स्कूलों को जारी किया नोटिस

 Ranchi– उपायुक्त रांची, छवि रंजन के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने 24 स्कूलों को नोटिस जारी किया है. इन सभी स्कूलों के विरुद्ध सुरक्षा मानक का उल्लंघन करने का आरोप है.

बता दें कि उपायुक्त, रांची छवि रंजन के निर्देश पर जिला परिवहन पदधिकारी, रांची प्रवीण कुमार प्रकाश के द्वारा स्कूल बसों में सुरक्षा मानकों की गहन जांच की गयी. इसी जांच के क्रम में स्कूली बसों में सुरक्षा मानक के उल्लंधन का मामला सामने आया. इसके बाद सभी संबंधित विद्यालय प्रबंधक/वाहन स्वामियों को कानूनी नोटिस निर्गत कर दिया गया.

क्या है नोटिस में

जारी नोटिस में कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के Road Safety Committee द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है. सभी विद्यालय प्रबंधक/वाहन स्वामियों को  संचालित बसों के कागजात को अद्यतन करवाने को निर्देश दिया गया है.

नोटिस भेजे गए स्कूलों की सूची

1-BISHOP WESTCOTT GIRLS SCHOOL,   2-BRIDGE FORD SCHOOL,   3- CAMBRIAN PUBLIC,  4-DAV BARIATU, 5- DAV DHURWA SEC -2,  6-DAV kapildev 7-Delhi Public School 8- FIRAYALAL PUBLIC SCHOOL,  9-J K INTERNATIONL, 10-JAWAHAR VIDYA MANDIR, 11- KAIRALI SCHOOL, 12- LORETO CONVENT 13-        MANAN VIDYA, 14- METAS ADVENTIST, 15-  NEW CAMBRIAN PUBLIC SCHOOL, 16- SACRED HEART, 17- SAPPHIRE INTERNATIONAL, 18-SARASWATI SHISHU VIDYA MANDIR, 19-SARLA BIRLA , 20-ST FRANCIS SCHOOL, 21-ST MICHEAL SCHOOL, 22-ST. THOMAS, 23-TENDER HEART, 24-VIVEKANAND VIDYA MANDIR

रिपोर्ट-मदन

दूसरों को सुरक्षा देने वाले खुद असुरक्षित

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − 6 =