Israel In Anger : संयुक्त राष्ट्र महासचिव का प्रवेश किया प्रतिबंधित, कहा – अवांछित व्यक्ति

काफी गुस्से में हैं इजरायली पीएम

डिजीटल डेस्क: Israel In Angerसंयुक्त राष्ट्र महासचिव का प्रवेश किया प्रतिबंधित, कहा – अवांछित व्यक्ति। ईरान की ओर से मंगलवार को हुए हमले के बाद से Israel काफी गुस्से में है। यह गुस्सा इसी से समझा जा सकता है कि Israel ने ईरानी हमले की निंदा न करने पर संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस का देश में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है।

Israel के विदेश मंत्री इस्राइल काट्ज ने कहा कि –‘वे अवांछित व्यक्ति हैं। हमने उनके Israel में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। जो कोई Israel पर ईरानी हमले की निंदा नहीं कर सकता, वह Israel में प्रवेश का हकदार नहीं है’।

Israel की दो टूक – अपनी राष्ट्रीय गरिमा को बरकरार रखेंगे

Israel के विदेश मंत्री इस्राइल काट्ज ने कहा कि – ‘गुटेरेस ने हमास द्वारा किए गए हमलों की अभी तक निंदा नहीं की है। मगर Israel अपने नागरिकों की रक्षा करेगा। Israel गुटेरेस के बिना भी अपनी राष्ट्रीय गरिमा को बरकरार रखेगा।

मैंनें संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस कोअवांछित व्यक्तित्व घोषित कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने अभी तक हमास की ओर से किए गए नरसंहार और यौन अत्याचारों की निंदा नहीं की है और न ही उन्होंने हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करने के लिए कोई प्रयास किया है।

महासचिव आतंकवादियों, बलात्कारियों को समर्थन देते हैं। वे हमास, हिजबुल्ला, हूती और अब ईरान के हत्यारों को वैश्विक आतंक की मातृ शक्ति के तौर पर संयुक्त राष्ट्र के इतिहास पर एक दाग के रूप में याद किया जाएगा’।

काफी गुस्से में हैं इजरायली पीएम
काफी गुस्से में हैं इजरायली पीएम

Israeli PM ने खाई ईरान को खत्म करने की कसम, जवाबी कार्रवाई की तैयारी

मंगलवार रात हुए ईरानी हमले के बाद Israeli PM बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को खत्म करने की कसम खाई है। Israel अब ईरान पर जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है। Israeli PM नेतन्याहू ने तेल अवीव में रक्षा मंत्रालय मुख्यालय में सुरक्षा प्रमुखों से मुलाकात की है।

Israeli PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि –‘Israel पर ईरान का मिसाइल हमला विफल रहा और अब उसे जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। ईरान ने जो बड़ी गलती की है, इसकी उसे बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ेगी’

कयास लगाए जा रहे हैं कि Israel जल्द ही ईरान पर भयंकर हमले कर सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि Israel बुधवार को ईरान के प्रमुख बैलिस्टिक मिसाइल हमले का जवाब गैस और तेल जैसे बुनियादी ढांचे पर हमला करके या सीधे ईरान के परमाणु स्थलों को निशाना बनाकर दे सकता है।

Share with family and friends: