Saturday, July 12, 2025

Related Posts

गया के गांधी मैदान में आईटी मंत्री इसराइल मंसूरी ने किया झंडोत्तोलन

गया : गया के गांधी मैदान में गया आईटी मंत्री सह गया जिला प्रभारी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इसके पूर्व परेड की सलामी ली। इस मौके पर आईजी छत्रनिल सिंह, आयुक्त मयंक बड़बडे, डीएम डॉ. एसएम त्यागराजन और एसएसपी आशीष भारती सहित कई अधिकारी शामिल हुए। वहीं कई समाज सेवी और राजनीतिक से जुड़े कई लोग शामिल हुए। वहीं झंडोत्तोलन के बाद प्रभारी मंत्री इसराइल मंसूरी ने बिहार सरकार के योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया।

https://22scope.com/breaking-cm-nitish-hoisted-the-flag-at-gandhi-maidan-on-77th-independence-day/

आशीष कुमार की रिपोर्ट