Bokaro : सुंदरम स्टील प्लांट में आईटी का छापा, कई दस्तावेज बरामद, अब आगे…

सुंदरम स्टील प्लांट में आईटी का छापा

Bokaro : बोकारो के बालीडीह स्थित बियाडा के सुंदरम स्टील प्लांट में इनकम टैक्स (आईटी) के अधिकारियों ने छापेमारी की है। इस छापेमारी में इनकम टैक्स के रांची व बोकारो से आईटी टीम संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही है।

Sundaram Steel
Sundaram Steel
सुंदरम स्टील प्लांट में अभी भी छापेमारी जारी

यह छापेमारी दोपहर 1 बजे से शुरू हुई है जो अभी तक चल रही है। हालांकि फैक्ट्री के अंदर मीडियाकर्मियों के जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। जबकि दूसरे शिफ्ट में ड्यूटी जाने वाले मजदूरों को भी गार्ड ने अंदर जाने से गेट पर रोक दिया है।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh डीसी का बड़ा एक्शन, 6 सीओ को किया शो-कॉज… 

इस बाबत जानकारी देते हुए कंपनी के स्टोर कीपर विश्वजीत चक्रवर्ती ने बताया कि गार्ड ने अंदर जाने से रोक दिया है उसने बताया कि आईटी रेड चल रहा है। हालांकि अधिकारी ने इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं किया है। अधिकारी मीडिया से गुरेज कर रहे हैं।

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: