3 करोड़ जब्त बैंक खाते, निवेश के दस्तावेज, हार्ड डिस्क और डिजिटल डिवाइस जब्त
रांची: आयकर प्रक्षेत्र ने कोयला कारोबार से जुड़े दो बड़े समूहों के झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के 56 ठिकानों पर बुधवार को एक साथ छापेमारी की।
जहां अनिल गोयल और उनके एसोसिएट्स से जुड़े 38 ठिकानों पर दबिश दी गई, वहीं दीपक पोद्दार व उनके व्यापारिक साझीदारों के 18 ठिकानों पर धावा बोला गया।
ये ठिकाने धनबाद समेत रांची,बोकारो, कोलकाता, पुरुलिया और छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हैं। इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग के ए डिशनल डायरेक्टर नरसिंह खलखो की निगरानी और धनबाद के उपनिदेशक प्रदीप डुंगडुंग के नेतृत्व में गठित
छापेमारी दलों में धनबाद, रांची, कोलकाता और रायगढ़ आयकर प्रक्षेत्र के अधिकारियों को शामिल किया गया है। छापेमारी के दौरान दोनों समूहों के ठिकानों से लगभग 3 करोड़ की नकदी समेत बैंक खाते, निवेश के दस्तावेज समेत आय-व्यय से जुड़े कागजात, कंप्यूटर हार्डडिस्क, डिजिटल डिवाइस व कोयले की खरीद-फरोख्त से जुड़ी पर्चियां जब्त हुईं। आयकर अधिकारियों के अनुसार, छापेमारी अगले दो दिनों तक जारी रह सकती है।