Saturday, September 6, 2025

Related Posts

धनबाद, पटना सहित 14 ठिकानों पर आईटी का सर्वे

धनबाद : धनबाद, पटना और कोलकाता सहित 14 ठिकानों पर आईटी का सर्वे चल रहा है. लोहा और सीमेंट का बड़ा कारोबारी शंभू नाथ अग्रवाल के यहा 60 अधिकारी जांच कर रहे हैं. कोयलांचल के जाने माने प्रतिष्ठित उद्योगपति शंभू नाथ अग्रवाल के ठिकानों पर शुक्रवार को बड़े पैमाने पर आयकर सर्वे का काम शुरू हुआ है.

उद्योगपति शंभू नाथ अग्रवाल के ठिकानों पर सर्वे

मिली जानकारी के अनुसार शंभू नाथ अग्रवाल के 14 ठिकानों पर सर्वे चल रहा है. इस काम में धनबाद, पटना एवं कोलकाता की टीम लगी हुई है. शंभू नाथ अग्रवाल का कोयला, लोहा एवं सीमेंट का बड़ा कारोबार है. जानकार बताते हैं कि बहुत दिनों के बाद धनबाद में इतने बड़े पैमाने पर सर्वे का काम शुरू हुआ है. इस परिवार के पास कई नामी गिरामी उत्पादों के सीएनएफ भी है.

धनबाद: इन जगहों पर चल रहा सर्वे का काम

मिली जानकारी के अनुसार शिव शंभू ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड, शिव शंभू कंक्रीट प्राइवेट लिमिटेड, होटल मधुबन, गोविंदपुर धनबाद, जय माता अंबे सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड, शंभू प्लाजा, गोविंदपुर सहित अन्य जगहों पर सर्वे का काम चल रहा है. पटना और कोलकाता की टीम को धनबाद के अधिकारी सहयोग कर रहे है. शंभू नाथ अग्रवाल का निवास गोविंदपुर में है. इसी परिवार में प्रदीप संथालिया का ससुराल है. शम्भू नाथ अग्रवाल के बड़े बेटे नंदलाल अग्रवाल भाजपा में काफी सक्रिय रहे हैं और समाजसेवी हैं.

रिपोर्ट: मुन्ना

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe