Friday, August 1, 2025

Related Posts

रईसजादों को Traffic Rule तोड़ना पड़ा महंगा, सीएम के काफिला गुजरने के दौरान साईरन बजा कर…

पटना: राजधानी पटना में रईसजादों को रईसी उस वक्त महंगी पड़ गई जब पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। दरअसल जब मुख्यमंत्री का काफिला दीघा घाट गोलंबर से आर ब्लॉक की तरफ जा रही थी तभी सड़क के दूसरे साइड से रईसजादों के गाड़ी का लंबा काफिला तेज आवाज में गाना बजा कर साईरन बजाते हुए तेज रफ़्तार में गाड़ी चलाना महंगा पड़ गया। मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने की वजह से मरीन ड्राइव पर सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था किया गया था इसी दौरान साईरन बजा कर तेज रफ्तार में गाड़ी ले कर चल रहे रईसजादों के काफिले को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा।

हालांकि रईसजादों के काफिले के अधिकतर गाड़ियां तो भागने में सफल रहे लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर तीन थार और एक स्कार्पियो को पकड़ लिया। चारों गाड़ियों में काला शीशा लगा हुआ था और सभी तेज आवाज में साईरन बजाते हुए तेज रफ्तार में गाड़ियां भगा रहे थे। सभी गाड़ियों को ट्रैफिक पुलिस ने जब्त कर लिया जबकि गाड़ी में सवार सभी लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और गाड़ियों के डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश के काफिला के गुजरने के दौरान सभी लोग तेज रफ़्तार में लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे साथ ही कार की छतों से बाहर निकल कर हंगामा भी कर रहे थे। फ़िलहाल पुलिस सभी से पूछताछ में जुट गई है। पुलिस अधिकारियो ने कहा कि सभी गाड़ियों और चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें-   Jehanabad Police ने तिवारी गैंग के दो सदस्यों को वैशाली से दबोचा

https://youtube.com/22scope

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Traffic Rule Traffic Rule Traffic Rule

Traffic Rule

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe