सिवान: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत मंगलवार को सीवान पहुंचे। सीवान में सीएम ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की उनकी समस्याएं सुनीं। स्थानीय आमजनों की समस्या सुनने के बाद सीएम ने सीवान के विकास के लिए कई घोषणाएं की।सीएम ने सीवान में जाम की समस्या को देखते हुए एनएच 227 से एनएच 531 के बीच बाईपास निर्माण की घोषणा की। इसके साथ आंदर ढाला में जाम की समस्या को देखते हुए आंदर ढाला से हुसैनगंज पथ के चौड़ीकरण की सीएम ने घोषणा की।
Highlights
सीएम ने सीवान के करीब 100 वर्ष पुराने मौनिया बाबा मेला महाराज को राजकीय मेला का दर्जा देने की घोषणा की साथ ही कहा कि इससे यहां आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। सीएम ने सिसवन ढाला में आरओबी निर्माण की भी घोषणा की। सीएम ने हर घर बिजली योजना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मैरवा में ग्रिड सब स्टेशन के निर्माण की घोषणा की। साथ ही सीवान में प्रेक्षागृह बनाया जायेगा जिसमें जिले में बड़े कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा होगी।
देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्म स्थान को अच्छी संपर्कता देने के लिए भंटापोखर से जीरादेई पथ का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण की घोषणा की। इस पथ के चौड़ीकरण से प्रथम राष्ट्रपति के जन्मस्थान जाने में लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।
इसके साथ ही सीएम ने मांझी- दरौली-गुठनी पथ का 10 मीटर चौड़ीकरण, घाघरा नदी पर उत्तर प्रदेश की तरफ से बनाये गए दो पुलों को सीवान से संपर्कता के लिए पहुंच पथ के निर्माण की भी घोषणा की। सीएम ने कहा कि इसके अतिरिक्त अगर सीवान में कोई जरूरत होगी तो उसे भी हम प्राथमिकता के आधार पर करवाएंगे। सीएम ने अधिकारियों से पहले चल रही योजनाओं के साथ ही नई योजनाओं के शीघ्र और तेज क्रियान्वयन का निर्देश भी दिया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- चीनी वायरस HMPV को लेकर बिहार में अलर्ट, कोरोना की तर्ज पर तैयारी के निर्देश…
First President First President First President First President
First President