रांची: JAC द्वारा आयोजित 8वीं और 9वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल 9.85 लाख छात्रों का रिजल्ट अब तक जारी नहीं हो सका है। इसका प्रमुख कारण 2747 स्कूलों की लापरवाही है, जिन्होंने आंतरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) के अंक अब तक अपलोड नहीं किए हैं।
JAC के अनुसार, आठवीं के 2691 और नौवीं के 56 स्कूलों ने अभी तक मूल्यांकन अंक जमा नहीं किए हैं। इस कारण से परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया रुक गई है। जैक सचिव जयंत कुमार मिश्रा ने इस गंभीर लापरवाही को लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है।
पत्र में उल्लेख है कि मूल्यांकन अंक अपलोड करने की अंतिम तिथि पहले 30 मार्च निर्धारित की गई थी। स्कूलों के अनुरोध पर यह समय सीमा 12 अप्रैल तक बढ़ाई गई। इसके बावजूद अपेक्षित कार्रवाई नहीं हुई। अब एक अंतिम मौका देते हुए इस तिथि को 18 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।
जैक ने साफ कहा है कि यह गंभीर प्रशासनिक लापरवाही है और संबंधित स्कूलों को कारण बताओ नोटिस (शोकॉज) जारी किया जाएगा।
इस देरी से लाखों छात्र और उनके अभिभावक तनाव में हैं, क्योंकि अगली कक्षा में प्रवेश और अन्य शैक्षणिक गतिविधियां परिणाम घोषित होने पर ही निर्भर हैं।