JAC ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में किए बदलाव, जानें क्या हुआ है बदलाव

रांचीः झारखंड एकेडीमिक काउंसील (JAC) ने अपने नए नियमों में कई बदलाव किये हैं। इन नए नियमों के तहत अब परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान ब्रेक नहीं मिलेगा। मालूम हो कि इससे पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा 3 घंटे की होती थी। जिसमें कि 15 मिनट एक्सट्रा सवाल पढ़ने के लिए दिया जाता था।

ये भी पढे़ं- हड्डी कंपा देने वाली ठंड, राजधानी रांची का पारा 4 डिग्री पहुंचा

कुल मिलाकर 3घंटा 15 मिनट समय दिया जाता था। इसके तहत अब परीक्षा के समय सारिणी में भी बदलाव किया गया है। पहले छात्रों की परीक्षा ओएमआर सीट पर ली जाती थी पर नए नियम के मुताबिक अब ओएमआर सीट पर परीक्षा नहीं होगी जिसके कारण 5 मिनट का एकस्ट्रा टाइम हटा दिया गया है।

परीक्षा के समय सारिणी में हुआ है बदलाव

जिसमें 5 मिनट का ब्रेक दिया जाता था। पर जैक के नए नियमों के अनुसार इस ब्रेक को हटा दिया गया है। अब मैट्रिक के परीक्षार्थियों की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9ः45 में शुरु होगी जोकि 1 बजे तक चलेगी जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी पाली में शुरु होगी जोकि दोपहर 2 बजे से शुरु होकर 5ः15 तक चलेगी।

 

 

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img