Highlights
Ranchi : राज्य में जैक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा खत्म हो चुकी है अब बस रिजल्ट का इंतजार है। हालांकि अभी भी प्रैक्टिकल परीक्षा बची हुई है। 10 मार्च से 25 मार्च तक मैट्रिक और इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाएगी। जिसके बाद रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Garhwa Murder : निर्दयी पति! पत्नी को कुदाल से काटकर उतारा मौत के घाट और फिर…
JAC Result : 2086 परीक्षा केंद्रों पर खत्म हुई थी परीक्षा
हालांकि इसके रिजल्ट पहले ही जारी हो सकते थे परंतु जैक परीक्षा के दौरान साइंस और हिन्दी का प्रश्नपत्र लीक होने के कारण परीक्षा को रद्द करना पड़ा था। जिसके बाद 7 और 8 मार्च को दोनों की परीक्षा फिर से ली गई थी। जिसके बाद इस बार रिजल्ट आने के आसार है। मई के दूसरे से तीसरे सप्ताह तक कॉपियों की जांच के बाद जून के पहले सप्ताह तक रिजल्ट जारी हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Jamtara : भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों से मिलने पहुंचे मंत्री इरफान अंसारी…
बता दें कि इस बार जैक मैट्रिक में परीक्षा में कुल 4,33,890 छात्र और छात्राएं शामिल हुए थे वहीं इंटर की परीक्षा में कुल 3,50,138 छात्र और छात्राएं शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए पूरे राज्यभर में कुल 2086 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें से 1297 मैट्रिक के लिए वहीं 789 केन्द्र बनाए गए थे।