Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

जैक ने जारी किया इंटर का रिजल्ट

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने तीनों संकाय में 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जैक के इतिहास में यह पहली बार है कि तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है.

जैक अध्यक्ष अनिल महतो ने रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि इस साल 3 लाख 44 हजार छात्रों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी.इसमें साइंस के 94,433, कॉमर्स के 25,907, आर्ट्स के 2,24,502 छात्र शामिल हुए थे.

आर्ट्स में 93.7 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. इसमें 83,404 छात्र फर्ट्स जिवीजन हुए हैं. आर्ट्स में ल 2 लाख 24 हजार 502 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था इसमें से 2 लाख 6 हजार 685 छात्र परीक्षा में सफल हुए.

कॉमर्स में कुल 90.06 प्रतिशत पास हुए हैं. जिसमें से 61 प्रतिशत छात्रों ने पहला स्थान प्राप्त किया है. कॉमर्स में कुल 25907 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था इसमें 25644 छात्र ही सफल हो पाए हैं.

साइंस में 94433छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था इसमें 93805 परीक्षा में शामिल हुए थे लेकिन सिर्फ 68203 परीक्षा में पास हुए. 72. 70 फीसदी छात्रों ने पहला स्थान प्राप्त किया.

वोकेशनल की बात करें तो 508 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें 493 परीक्षा में शामिल हुए और इसमें से 449 परीक्षा में सफल हुए.

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe