इस्तीफे की अटकलों पर बोले तेजस्वी यादव
पटना : नाराज नहीं हैं जगदा बाबू- बिहार की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय जनता दल के
Highlights
प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के इस्तीफे की चर्चा जोर-शोर से चल रही है.
अंदरखाने से ये ख़बर भी आ रही है कि पार्टी ने नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश भी शुरू कर दी है.
लोग सच जानने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन न तो खुलकर जगदानंद सिंह बोल रहे हैं और न ही पार्टी.
तेजस्वी ने चर्चा पर लगाया विराम
अब पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देकर इस चर्चा को विराम देने की कोशिश की है.
तेजस्वी यादव ने कहा है कि जगदानंद सिंह नाराज नहीं हैं.
उनकी तबीयत ठीक नहीं है इसलिए गांव में आराम कर रहे हैं.
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि जगदानंद सिंह को आपलोग जानते नहीं हैं.
अगर उनको नाराजगी होती तो वो आपलोगों के सामने आकर इस बात को कहते लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
नाराज नहीं हैं जगदा बाबू: नाराजगी की खबर सही नहीं
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जगदानंद सिंह उन लोगों में से नहीं हैं, जो अपना चेहरा चमकाते हैं.
पहले भी पार्टी के लिए तमाम काम करते थे, लेकिन सामने नहीं आते थे.
पार्टी दफ्तर भी नियमित रूप से तब आने लगे जब प्रदेश अध्यक्ष बने,
इसलिए नाराजगी की खबर सही नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि पार्टी में
सभी निर्णय आम सहमति होते हैं, इसलिए नाराजगी जैसी कोई बात नहीं होती.
इन दिनों देश में है अघोषित इमरजेंसी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बारे में पूछे जाने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि
इन दिनों देश में अघोषित इमरजेंसी है. इस बारे में वो बात क्यों नहीं करते.
तेजस्वी ने कहा कि जयप्रकाश नारायण के सिद्धांतो के साथ उन लोगों का कोई लेना-देना नहीं है.
उन्होंने देश में लगी इमरजेंसी के खिलाफ आंदोलन चलाया था और बीजेपी ने देश में अघोषित इमरजेंसी लगा रखी है. अमित शाह ने नाम लिए बगैर नीतीश कुमार पर सत्ता के लिए जेपी के सिद्धांतों को छोड़कर कांग्रेस की गोद में बैठने का आरोप लगाया था.
नाराज नहीं हैं जगदा बाबू: बिना आरक्षण के नहीं होगा नगर निकाय चुनाव
राज्य में नगर निकाय चुनाव के मसले पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार का नजरिया बिल्कुल साफ है कि बिना आरक्षण के चुनाव नहीं कराएंगे. उन्होंने कहा कि यदि वो लोग आरक्षण विरोधी होते तो चुनाव करा दिए होते.