जयराम महतो ने शहीद शक्तिनाथ महतो जयंती सभा के माध्यम से भरी हुंकार, सरकार और कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

बाघमारा: 60-40 नियोजन नीति और 1932 खतियान मुद्दें को लेकर वृहद आन्दोलन से बहुचर्चित आन्दोलनकारी नेता जयराम महतो इन दिनों युवाओ के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके है। शहीद शक्तिनाथ महतो जयंती सभा के दरमियान बाघमारा के सिजुआ तेतुल मुड़ी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जयराम महतो के समर्थन में ग्रामीणों की भारी भीड़ देखने को मिली। बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति सभा के दौरान देखने को मिली। सभा के संबोधन में जयराम महतो ने ग्रामीणों से विस्थापन मुद्दे पर बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ गोलबंद होने की अपील की।

हमारी लड़ाई हिम्मत की है- जयराम महतो

वहीं पत्रकारों से बातचीत में जयराम महतो ने कहा कि अन्य राज्यों में कार्यरत कोयला उधोग की कंपनियों की नीति खासकर विस्थापन को लेकर तय है,पर झारखंड में इसका विपरीत देखने को मिलता है। हमारे सभा मे एक चर्चा की विषय थी कि बीसीसीएल जबरन हमलोगों की जमीन कब्जा कर रही है और विस्थापित भी नही कर रही है। अब झारखंडी अन्याय नहीं सहेगा। रैयत और विस्थापित को एक संदेश दिया कि हमारी लड़ाई हिम्मत की है, जो लोगो का यहां वजूद नहीं था आज वह लाखपति हो गया।

Share with family and friends: