धनबाद की सड़कों पर जयराम महतो का कैंडल मार्च, बेटियों को न्याय नहीं मिला तो कानून हाथ में लेने को बाध्य होगी जनता

जयराम महतो का कैंडल मार्च

Dhanbadरणधीर वर्मा चौक पर छात्र नेता टाइगर जयराम महतो की मौजूदगी में सैकड़ों महिला- पुरुष और छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला,  गिरती विधि व्यवस्था को लेकर सरकार को चेतावनी दी.

दरअसल पूर्वी टुंडी जोड़ापोखर समेत जिले में 10 दिनों के अंदर तीन-तीन दुष्कर्म की घटना हो चुकी है.

इसके कारण लोगों में आक्रोश है.

कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं.

इसी आक्रोश को आवाज देने आज छात्र नेता टाइगर जयराम महतो भी उतरे.

इस अवसर पर जयराम ने सरकार को  चुनौती देते हुए कहा यदि  सरकार ने कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार नही किया तो अराजकता और बढ़ेगी.

यदि अपराधियों को नहीं पकड़ा गया, बेटियों को न्याय नहीं मिला तो जनता कानून अपने हाथ में लेने को बाध्य होगी.

जयराम ने कहा कि सरकार से मेरी गुजारिश है कि कर्मण्य पुलिस अधिकारियों को तत्काल हटाकर सक्षम पुलिस अधिकारी के हाथों में धनबाद को सौंपे.

आज तो हालत यह है कि जिले में तीन-तीन आईपीएस अधिकारी होने के बावजूद रोज किसी न किसी के साथ दुष्कर्म की घटना घट रही है.

जयराम ने गिरती कानून व्यवस्था के सरकार को जिम्मेवार बताते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लीन है,

विपक्ष भी अपनी भूमिका का निर्वाह नहीं कर रहा. यदि हालत रही तो जनता सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *