Jamshedpur : जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फायरिंग मामले में 5 अपराधियों गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक गोली और 4 मोबाइल बरामद किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में मानगो पोस्ट ऑफिस रोड रोड का मन्टु सिंह सरदार उर्फ भूमिज, मानगो के कृष्णानगर रोड नंबर 3 का रहने वाला चिरंजीत कुमार मोदक उर्फ काली, मानगो गौड़ बस्ती के चटाई कॉलोनी निवासी किशन नामता, मानगो पोस्ट ऑफिस रोड का रहने वाला मंहती सिंह सरदार उर्फ छोटू और मानगो के कृष्णानगर स्थित रोड नं 4 निवासी ईश्वर सिंह को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Jamshedpur : आपसी रंजिश को लेकर हुई थी फायरिंग
मामले का पर्दाफाश करते हुए एसएसपी ने बताया कि फायरिंग मामले में अमरनाथ सिंह के भाई शक्तिनाथ सिंह की हत्या कर दी गयी थी। शक्तिनाथ सिंह की हत्या जमीन विवाद में आपसी रंजीश के तहत किया गया था। एसएसपी ने बताया कि आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग की गयी थी।
ये भी पढ़ें- Giridih : रंगदारी नहीं देने पर दूध कारोबारी पर रॉड से हमला कर फोड़ा सर और…
अमरनाथ की कई जमीनों पर अपराधियों का कब्जा था। खरीद-बिक्री में अपराधियों भी पैसे की मांग करते थे। इसी विवाद को लेकर साजिश के तहत अमरनाथ की रेकी होने लगी। जिसके बाद मौका देखते ही उसपर फायरिंग की गई थी। मामले में अन्य अपराधियों के भी धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।
जमशेदपुर से लाला जबीन की रिपोर्ट—-
Highlights