Jamshedpur News: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश भर में यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर जमशेदपुर में भी आज (26 नवंबर) यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया. जो आदित्यपुर पुल के पास बिस्टुपुर में स्थापित की गई सरदार वल्लभभाई पटेल के स्मारक से शुरू हुआ और बिष्टुपुर के विभिन्न क्षेत्रों से घूमते हुए वापस स्मारक के पास आकार संपन्न हुआ. इस अवसर पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत द्वारा महतो, जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
Jamshedpur News: सांसद विद्युत वरण ने ये कहा
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि आज संविधान दिवस है. आज बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है. लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का बलिदान किसी से छुपा नहीं है. उन्होंने देश के सभी रियासतों को एक कर इतनी बड़े रूप में मां भारती की रचना की. उन्होंने बताया कि हर अलग-अलग रियासतों की अपनी सेना और अपना नियम कानून था. इतने बड़े रियासतों को एक करना बेहद मुश्किल काम था, लेकिन देश में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एकता का संदेश देते हुए सभी को एक किया और एक महान देश का निर्माण किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल के सपना को पूरा करने के लिए विकसित भारत का सपना देखा है. उन्होंने कहा कि यह यूनिटी मार्च युवा पीढ़ी को समर्पित करना, देश की सेवा करना और लोगों की सहायता करना, इसका मुख्य उद्देश्य है.
नहीं रहे पाक के पूर्व पीएम Imran Khan! धरने पर बैठीं बहनों पर कार्रवाई
Jamshedpur News: कार्यक्रम में भाग लिए विभिन्न संस्था और स्कूल के लोग
यह कार्यक्रम मेरा युवा भारत के तत्वाधान में आयोजित किया गया. इस विशाल पदयात्रा में जमशेदपुर के विभिन्न संस्था, स्कूल एवं लोगों ने भाग लिया. इस अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि भारतवासियों के संविधान दिवस की हम बहुत शुभकामना देते हैं. यह केवल एक विशाल पदयात्रा नहीं है, बल्कि राष्ट्र के निर्माण में देश की एकता और अखंडता में, सभी देशवासियों को जागृत करना है.
उन्होंने कहा कि अखंड भारत का निर्माण और भारत को एक विकसित भारत 2047 तक बनाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री जी ने किया है. इसी के तहत पूरे देश भर में सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वीं जयंती के अवसर पर एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभभाई पटेल को माल्यार्पण करने के साथ शुरू हुई. लोगों ने नारे लगाए और बड़ी उत्साह पूर्वक भाग लिया.
Highlights

